जिलास्तरीय विज्ञान मेले का उद्घाटन गुरूवार को


जिले के 300 से अधिक विद्यार्थी वैज्ञानिक सोच के साथ एक मंच पर
चित्तौड़गढ़ 20 सितम्बर। जिलास्तरीय विज्ञान मेले के तहत् 21 से 23 सितम्बर तक जिले के विभिन्न विद्यालयों के करीब 300 विद्यार्थी अपनी वैज्ञानिक सोच के साथ स्थानीय भा.द्वा.प्र.का.उ.मा.वि में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी करेंगें। विज्ञान मेले का उद्घाटन गुरूवार को प्रातः 11 बजे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा के मुख्य आतिथ्य में होगा।
जिलास्तरीय विज्ञान मेले के संयोजक एवं भा. द्वा.प्र.का.उ.मा.वि के प्रधानाचार्य शंभुलाल भट्ट ने बताया कि जिलास्तर पर आयोजित विज्ञान मेले में जिले के समस्त 11 ब्लाॅकों से चयनित कक्षा वर्ग 6 से 12 के विद्यार्थी भाग लेगें। उद्घाटन समोराह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीपीसी समसा प्रमोद कुमार दशोरा, जिशिअ (मा. मु.) श्रीमती कल्पना शर्मा एवं जिशिअ (प्रा. मु.) राजेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगें।

तीन वर्गो में होगी प्रतियोगिताएं

जिलास्तरीय विज्ञान मेले के सहसंयोजक उप प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार चाष्टा ने बताया कि तीन वर्गो प्रश्नोत्तरी, सेमीनार एवं प्रादर्श के तहत् विद्यार्थी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगें। प्रश्नोत्तरी में कक्षा वर्ग 6 से 8, सेमीनार में 9 से 12 एवं प्रादर्श में 6 से 8 एवं 9 से 12 दोनों वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। पहली बार विज्ञान मेले में दिव्यांग वर्ग से अलग योग्य विद्यार्थियों का चयन होगा।  विज्ञान प्रादर्श का विषय समाज के लिए विज्ञान  एवं प्राद्योगिक मुख्य विषय के साथ 5 उपविषयों एवं सेमीनार में स्वास्थ्य एवं धरती की संपोषणीयता/संरक्षण के लिए मोटा अनाज विषय पर प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगें।

तैयारियों का दिया अंतिम रूप
जिलास्तरीय विज्ञान मेले को लेकर बुधवार को जिलास्तरीय विज्ञान मेले के संयोजक एवं द्वा.प्र.का.उ.मा.वि के प्रधानाचार्य शंभुलाल भट्ट ने संबंधित कािर्मकों की बैठक लेकर तैयाारियों को अंतिम रूप दिया। बैठक में प्रधानाचार्य राजेश टेलर, सुभाष मेडतवाल] दिलीप जैन, आंनद दीक्षित, अभय कुमार जैन, डा.शारदा शर्मा, अनुराधा आर्य, संगीता जैन, विनोद राठी, चन्दा जाडोलिया, विजया गौतम सहित उपप्रधानाचार्य, व्याख्याता और शिक्षक उपस्थिति रहे।