खिलाड़ियों का रात्रिकालीन फुटबॉल मैच का सपना होगा साकार, मंत्री आंजना के निर्देश पर नगरपालिका स्थापित कर रही अत्याधुनिक फ्लड लाइट सिस्टम,



निंबाहेड़ा 24 सितम्बर 2023
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के निर्देश पर नगरपालिका निंबाहेड़ा द्वारा शहर में स्थित जनता मैदान का कायाकल्प किया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक सहित उदय खेल महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि को प्रोत्साहन देने के लिए खेल सुविधाओं के विकास के लक्ष्य को लेकर जनता मैदान पर रात्रिकालीन फुटबॉल मैचों के आयोजन हेतु अत्याधुनिक फ्लड लाइट सिस्टम की स्थापना की जा रही है जिसका कार्य अंतिम चरण में है। इस हेतु 4 फ्लड लाइट टावर की स्थापना की जा चुकी है केवल तकनीकी कार्य जारी है।
नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने बताया कि क्षेत्र में फुटबॉल खेल के प्रति क्षेत्रवासियों की विशेष रुचि रही है निंबाहेड़ा क्षेत्र से कई फुटबॉल खिलाड़ी संतोष ट्राफी सहित कई राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिताओं में अपने प्रतिभा का जौहर दिखा चुके हैं। पिछले लंबे समय से फुटबॉल प्रेमियों की मांग थी कि जनता मैदान पर रात्रि कालीन मैचों का आयोजन भी किया जा सके इस हेतु फ्लैट लाइट सिस्टम स्थापित किया जाना चाहिए। कुछ समय पूर्व विभिन्न फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ी सहकारिता मंत्री आंजना से मिले थे एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना ने भी संघ की तरफ से उक्त कार्य को किए जाने हेतु नगरपालिका से मांग की थी, इसी के तहत खेल प्रेमियों की मांग की क्रियान्विति नगरपालिका द्वारा की जा रही है। पालिका द्वारा जनता मैदान में 1.60 करोड़ रू से अधिक की लागत से करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्य अपने अंतिम चरण में है। जिसमें अत्याधुनिक फ्लड लाइट सिस्टम की स्थापना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, इसी के साथ ग्रास ग्राउंड की फेंसिंग करवाई जा रही है साथ ही पेवेलियन के पास जिला फुटबाल संघ के कार्यालय का निर्माण भी करवाया जा रहा है। शारदा ने बताया कि आगामी सप्ताह में उक्त सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे जिससे रात्रि में भी मैदान दूधिया रोशनी से जगमगता दिखेगा। फलस्वरूप इस मैदान पर उच्चस्तरीय डे नाईट फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा जिससे क्षेत्र की खेलप्रेमी जनता को मैचों का भरपूर आनंद मिल सकेगा। जिला फुटबॉल संघ के कार्यालय का निर्माण पूर्ण होने वाला है जिससे पूरे जिले की फुटबॉल गतिविधियां और भी अधिक सुचारू रूप से संचालित होंगी।
क्षेत्र के फुटबाल प्रेमियों की बहूप्रत्याक्षित मांग पूरी होने पर जिला फुटबाल संघ सचिव फैजल खान, कोषाध्यक्ष मनोज पारख़, उपाध्यक्ष ज़की अहमद, मोहम्मद कुरैशी, रामकिशन चौधरी, संयुक्त सचिव राकेश कुमावत, शमशुकमर मंसूरी, इफ्तेखार अहमद, सदस्य शौकत हुसैन, विक्रम अहीर सहित फुटबॉल प्रेमियों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष पूरण  आंजना का आभार व्यक्त किया है।