स्कूटी से 15 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा परिवहन करते हुए दो गिरफ्तार।

अलग अलग नंबर की चार प्लेट जब्त।
चित्तौड़गढ़, 28 अगस्त। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को राज्य की सीमा पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी पर सवार दो लोगों से 15 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। जोधपुर जिले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर स्कूटी में अलग अलग नम्बर की नम्बर प्लेट भी जब्त की है।

     पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में सोमवार को जयेश उ.नि., हैड कानि हरविन्द्र सिंह, रतनसिंह, राकेश कुमार, रामकेश, झाबर मल एवं तेजराम द्वारा जलिया चैक पोस्ट नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड़ जलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से आती हुई स्कुटी टीवीएस जूपिटर पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस द्वारा रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो दोनो व्यक्ति के बीच एक काले रंग का प्लास्टिक का कट्टे में 15 किलोग्राम पिसा हुआ अवैध अफिम डोडा चुरा मिला। स्कूटी की तलाशी में अलग अलग जिला पासिंग की चार नंबर प्लेट मिली।

     अवैध डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त स्कुटी टीवीएस जूपिटर एवं डिग्गी में मिली चार नम्बर प्लेंटों को जब्त कर जोधपुर जिले के जाजीवाल विश्नोईयान् थाना बनाड़ निवासी 26 वर्षीय सुरेश विश्नोई पुत्र करणाराम साहु विश्नोई एवं विश्नोईयों की ढ़ाणिया, मोडाथली, ग्राम पंचायत धवा थाना झंवर निवासी 23 वर्षीय राकेश विश्नोई पुत्र श्रवणराम चाहर विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।

     थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।।