चित्तौड़गढ़, 30 अगस्त। मंगलवार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर निम्बाहेड़ा के एक रिहायशी मकान में ताश पत्तों पर जुआं खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों से 31200 रुपये जब्त किए है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली पुलिस शहर को शहर में गश्त के दौरान सूचना मिली कि दुर्गेश तेली पुत्र श्यामलाल तेली के सुभाष चौक सब्जी मण्डी निम्बाहेडा स्थित रिहायशी मकान के अन्दर कुछ व्यक्ति ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना विश्वसनीय होने से जुआं सट्टा की रोकथाम की कार्यवाही हेतु एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी राम सुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल रामकेश, विजय व अमित की टीम द्वारा मौके पर पहुंच दुर्गेश तेली के सुभाष चौक सब्जी मण्डी निम्बाहेडा स्थित मकान में प्रवेश किया। जहां मकान की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे के अन्दर 11 व्यक्ति एक घेरे में बैठे नजर आये जो पुलिस जाब्ता को देख खड़े होने लगे। जिनको पुलिस जाप्ते के द्वारा यथास्थिति में रखकर घेरा देकर पकड़ा, जिनके हाथों में ताश पत्ते, बीच ढेरी में ताश पते व रूपये पड़े नजर आये। मौके पर सभी ग्यारह लोगों की तलाशी ली व बीच मे पड़े 31200 रुपये एवं 4 गद्दी ताश पत्ते जब्त कर गिरफ्तार किया है।