चित्तौड़गढ़, 14 जून। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से राजस्थान में जान माल का नुकसान यथासंभव ना हो इस संबंध में मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने बुधवार को जिला कलक्टरों की बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति शैलेश सुराणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
बैठक में उषा शर्मा ने कहा कि बिपरजॉय को लेकर हमारी तैयारियों का स्तर इस प्रकार का होना चाहिए कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने लोगों में इस प्राकृतिक आपदा से बचाव के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में जलमग्नता की वजह से लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए सरपंच, ग्राम सचिव, पटवारी आदि का उपयोग कर लोगों में जागरूकता फैलाई जाए।