88 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित स्विफ्ट जब्त, चालक गिरफ्तार एक नाबालिग डिटेन

डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शनिवार तड़के सदर चित्तौड़गढ़ थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए  88 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा  सहित स्विफ्ट कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर नाबालिग को डिटेन किया  है |
                 पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में  अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु डीएसटी की सूचना पर सदर थाना पुलिस व डीएसटी द्वारा चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी |  सूचना के मुताबिक एक संदिग्ध सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे| पुलिस टीम ने  गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो  गाड़ी चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने बहुत ही मुश्किल से रोका | गाड़ी चालक द्वारा इस तरह से नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास करने के कारण गाड़ी में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना थी,  जिसपर पुलिस टीम ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के पीछे की सीट पर रखे चार कट्टों में भरा हुआ डोडा चुरा मिला |पुलिस ने चालक व उसके साथी से उक्त डोडा चुरा को अपने कब्जे में रख परिवहन करने हेतु अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिसपर पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 88 किलोग्राम हुआ | पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा व  कार को जब्त कर चालक भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना के बिरदोल निवासी लोकेश पांडे पुत्र गोपाल पांडे को गिरफ्तार कर उसके नाबालिक साथी को भी डिटेन कर लिया |
             पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर  अग्रीम अनुसंधान  किया जा रहा है |