4 मई को मुख्यमंत्री का चित्तौड़गढ़ दौरा प्रस्तावित



चित्तौड़गढ़ 2 मई । राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 मई को हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे सेमलपुरा चितौड़गढ़ पहुंचेंगे। सेमलपुरा में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन करेंगे।

राज्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायत सेमलपुरा में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे। ग्राम पंचायत सेमलपुरा में स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीएम के दौरे को लेकर मंगलवार को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से तैयारियों की जानकारी ली। जनसभा की तैयारियों के लिए सेमलपुरा चौराहे पहुंचकर बनने वाले पांडाल स्थल का भी जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा अतिरिक्त जिला कलक्टर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, शैलेश सुराणा, एसडीएम रामचंद्र खटीक, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त रविन्द्र यादव, अनिल सोनी ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।