राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश के सभी जिलों में जय भारत सत्याग्रह जनसभा का आयोजन किया जा रहा है उसी कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा चित्तौड़गढ़ में 7 अप्रैल 2023 को दोपहर 3 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जन भारत सत्याग्रह सभा में शिरकत करेंगे उन्होंने बताया कि देश की सत्ता पर काबिज सरकार ने चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए संवैधानिक व्यवस्था की हत्या कर रही है. इसके साथ ही आम जनता की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस लोकतंत्र बचाओ अभियान के अन्तर्गत कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर जन भारत सत्याग्रह आंदोलन को विस्तार देते हुए जिला स्तरीय जय भारत सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे चित्तौड़गढ़ जिले के सभी वरिष्ठ नेता केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी एवं विधायक पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा प्रकाश चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी आनंदीराम खटीक प्रधान भेरूलाल चौधरी पीसीसी सदस्य जिले के सभी अग्रिम संगठन पदाधिकारी सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।