चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार से 32 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा व 95 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी फूलचन्द के निर्देश पर शनिवार को देवेन्द्र सिह उ नि थाना कोतवाली निम्बाहेडा मय जाप्ता के जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक ब्रेजा कार को चैक किया गया तो कार के अन्दर 32 किलोगा्रम अवैध अफीम डोडा चुरा व 95 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिस पर उक्त डोडा चुरा एव कार को जप्त कर चालक साकड थाना सांचोर जिला जालोर निवासी 38 वर्षीय हनुमाना राम पुत्र करना राम बिश्नोई व उसका साथी चेनपुरा थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेंर निवासी 25 वर्षीय श्रीराम पुत्र नारायण लाल ढाका बिश्नोई को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्व किया गया है। विस्तृत अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम:-
देवेन्द्र कुमार उ नि, हैडकानि. हरविन्दर सिह, कानि. ज्ञानप्रकाश, जगदीश, राकेश, विजय सिंह, हेमन्त व अमरपाल।