स्विफ्ट कार से 125 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

थाना शम्भूपुरा की अवैध मादक प्रदार्थो की धरपकड़ के तहत दो दिन में लगातार दुसरी कार्यवाही।
चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रविवार को एक स्विफ्ट डिजायर कार से 125 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
      पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि रविवार को थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पु0नि0 थाना शम्भूपुरा द्वारा मय टीम के गांव गिलुण्ड से घटियावाली जाने वाले रोड़ पर गौशाला के सामन पहॅुच कर नाकाबंदी आरम्भ की। नाकाबंदी के दौरान समय गावं गिलुण्ड की तरफ से एक स्वीफ्ट कार आई जो नाकाबंदी स्थल से 50 मीटर पहले ही रोक कर कार को छोड़कर भागने लगा जिस पर पुलिस जाप्ता ने तत्परता दिखाते हुए उक्त कर चालक को यथास्थिति रोककर नाम पता पुछा तो माताजी का बाडा ब्रिकचियावास थाना मांगलियावास जिला अजमेर निवासी 27 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र गोविन्दराम गुर्जर होना बताया। जिसको स्पीफ्ट कार में क्या होने बाबत् पुछा तो कुछ भी जबाव नही दिया। जिस पर उक्त व्यक्ति के कब्जेशुदा स्वीफ्ट कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उक्त स्वीफ्ट कार के अंदर सफेद-काले रंग के प्लास्टीक के कट्टे भरे हुऐ थेे। उक्त सफेद-काले रंग के कट्टो को निचे उतार कर गिनती की गई तो कुल 6 कट्टे भरे हुए थे। उक्त कट्टो का मुंह खोल कर देखा तो उक्त कट्टो में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ होना पाया गया। जिसका वजन किया गया तो कुल 125 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा होना पाया जाने से उक्त आरोपी सत्यनारायण गुर्जर को गिरफ्तार किया गया व उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा मय स्वीफ्ट कार को जप्त किया गया। थाना शम्भूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। 
1.कार्यवाही में शामिल टीमः-
1. अध्यात्म गौतम पु.नि. (थानाधिकारी)
2. महावीर कुमार हैड कानि. 807
3. राजेश कुमार हैड कानि 1388 .
4. रामेश्वर लाल कानि. 1480
5. रामकिशन कानि 1133 (विशेष भुमिका)
6. दिनेश चन्द्र कानि 162  
7. गजेन्द्र सिंह चालक कानि 31