सहकारिता मंत्री की अनुशंसा पर वंडर सीमेंट द्वारा सीएसआर के तहत 1 करोड़ 80 लाख का सहयोग

राजकीय विद्यालयों एवं समेकित खेल मैदान का होगा निर्माण
चित्तौड़गढ़, 6 अप्रैल। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा एवं ग्राम सांगरिया में खेल मैदान हेतु की गई घोषणा के अनुसार वंडर सीमेंट लि. के द्वारा सी.एस.आर. कार्यक्रम में संचालित ' वंडर उडान' के तहत आज गुरुवार को कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन ने अति. जिला परियोजना समन्वयक समसा, चित्तौड़गढ़ प्रमोद दशोरा को विद्यालयों में निर्माण कार्य संपादित करवाने हेतु जन सहयोग राशि 1 करोड़ 80 लाख रुपये के चैक हस्तान्तरित किये।

इस अवसर पर जैन ने बताया कि ग्राम सांगरिया में समेकित खेल मैदान के निर्माण के लिये राशि 18.32 लाख रुपये, रा.उ.प्रा.वि. सांगरिया में चारदीवारी, स्वागत द्वार, शौचालय इकाई सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिये राशि 21.52 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. बड़ोली माधोसिंह में 4 कक्षा-कक्ष निर्माण हेतु राशि 38.80 लाख रुपये, रा.उ.प्रा.वि. साकरिया में 4 कक्षा-कक्ष, स्वागत द्वार, बालिका शौचालय, पेयजल टंकी निर्माण हेतु राशि 38.37 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. ढोरिया में कक्षा-कक्ष, बॉस्केटबॉल कोर्ट, शौचालय इकाई, पेयजल टंकी निर्माण हेतु राशि 34.68 लाख रुपये तथा रा.उ.प्रा.वि. धीनवा में 2 कक्षा-कक्ष, चारदीवारी, स्वागत द्वार, पेयजल टंकी निर्माण हेतु राशि 27.91 लाख रुपये का सहयोग किया गया है।

 अतिरिक्त परियोजना समन्वयक, समसा प्रमोद दशोरा ने राजकीय विद्यालयों को मिल रहे इस सहयोग से पुरे क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों का स्वरुप बदला है साथ ही विद्यालयों के नामांकन में भी वृद्धि हुई है। इस अवसर पर पी.ई.ई.ओ जावदा श्री अरविन्द मुन्दडा, पी.ई.ई.ओ ढोरिया नन्दराम मेघवाल, पी.ई.ई.ओ बड़ोली माधोसिंह रविन्द्र उपाध्याय, प्रधानाध्यापक रा.उ.प्रा.वि. सांगरिया, मोहन कुमार आनन्द, प्रधानाध्यापक रा.उ.प्रा.वि. धीनवा, महेन्द्रपाल सिंह एवं कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका रा.उ.प्रा.वि. साकरिया श्रीमती पवन शेखावत उपस्थित रहे।