डेयरी का किसान सम्मेलन आज दुग्ध दाताओं का सम्मान होगा


 चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का दुग्ध दिवस पर मंगलवार को किसान सम्मेलन होगा। डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा ने बताया कि समारोह दोपहर 11 बजे से शुरू होगा। समारोह में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी राजन दुष्यंत, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी अतिथि होंगे। समारोह में दुग्ध दाताओं का सम्मान किया जाएगा। डेयरी की आमसभा भी होगी।