जुआ/सट्टा पर्ची काटते चार गिरफ्तार, 24125 रुपए व उपकरण जब्त,

डीएसटी व पुलिस थाना चन्देरिया की जुआ/ सट्टे  के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही|
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व चन्देरिया थाना पुलिस ने जुआ/ सट्टा  के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार रात 24125 रुपये जब्त  कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है |
         पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि समस्त थानाधिकारियों तथा प्रभारी डीएसटी को जिले में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए। जिसके तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि चंदेरिया थाना अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास कुछ व्यक्ति जुआ /सट्टे की पर्चियां काट रहे हैं| प्रभारी डीएसटी ने उक्त सूचना से थानाधिकारी चंदेरिया को अवगत कराया | डीएसटी टीम व  चंदेरिया थाने से चंदन सिंह सहायक उपनिरीक्षक जाप्ते सहित एफसीआई गोदाम के पास पहुंचे , जहां पर  सूचना के अनुसार  चार व्यक्ति जुआ/ सट्टे की पर्चियां काट रहे थे जो पुलिस टीम को आती देख भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने घेरा  देकर पकड़ा | पुलिस ने चारों व्यक्तियों से जुआ /सट्टा राशि ₹24125 व सट्टा बुक को जब्त कर चंदेरिया निवासी आजाद पुत्र बदरुद्दीन, मोहम्मद सईद पुत्र गुलाम हुसैन, रफीक मोहम्मद पुत्र मिसरू खां मिरासी व बोरदा निवासी गोपाल पुत्र बालूराम सेन को गिरफ्तार कर लिया|
             पुलिस थाना चन्देरिया पर अभियुक्तों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक द्यूत अध्यादेश में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान  किया जा रहा है |
उक्त कार्यवाही में निम्न  टीम ने सहयोग किया 
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह राजावत पु.नि., चंदन सिंह सउनि, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह,  कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण सिंह,मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, अजय,  अरविंद, सुरेश व अनिल |