24 घण्टे में चोरी की मोटर साईकिल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार,

आरोपी की सूचना पर दो अन्य चोरी की मोटर साईकिल बरामद।
चित्तौड़गढ़। कस्बा निम्बाहेड़ा के श्रीराम कॉलोनी से शनिवार मध्य रात्रि को विजेंद्र सिंह की मोटर साईकिल अज्ञात बदमाश चुरा ले जाने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर साइकिल बरामद कर आरोपी से दो अन्य मोटर साईकिल भी बरामद की है।
      पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कस्बा निम्बाहेड़ा के श्रीराम कॉलोनी से शनिवार मध्य रात्रि को विजेंद्र सिंह की मोटर साईकिल अज्ञात बदमाश चुरा ले जाने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे की। एएसआई ने थाने के जाब्ता राजेश कुमार, रतन सिंह व सुमित कुमार के साथ मामले में आरोपी व मोटर साईकिल की तलाश की । तलाश के दौराने सोमवार को आसूचना संकलन से मामले की मोटर साईकिल आरोपी अम्बानगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 21 वर्षीय शिवा राव उर्फ पन्नी पुत्र सुखराव उर्फ सुधा राव मराठा के कब्जे में मिली। जिस पर मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस लेकर जब्त की गई। आरोपी शिवा राव उर्फ पन्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर चोरी के प्रकरणों के माल मशरूका के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी की सूचना पर 02 अन्य चोरी की मोटर साईकिले बरामद की गई हैं, जिनको धारा 102 द.प्र.स. में जब्त किया गया है। अभियुक्त से विस्तृत अनुसंधान जारी है। 
*जब्त मोटर साईकिल*:-
1 मोटर साईकिल SPLENDOR ISMART जिस पर आगे के नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही हो पीछे की नम्बर प्लेट टुटी हुई है। गाडी के चैचिस नम्बर MBLHA12ACE9E17237  व इंजन नम्बर HA12EME9E17522 है। बरंग ग्रीन । प्रकरण का मशरूका माल। 
2 मोटर साईकिल एक हिरो एच.एफ. डिलक्स कम्पनी, बरंग ब्लेक/निला, आगे पीछे नम्बर प्लेट पर नम्बर अंकित नही है। गाडी के चैचिस नम्बर MBLHAC040L4M17099 व इंजन नम्बर HA11ERL4M01942 है। 102 द.प्र.स. में जब्त।
3 मोटर साईकिल एक हिरो एच.एफ. डिलक्स कम्पनी, बरंग ब्लेक, आगे पीछे नम्बर प्लेट पर नम्बर अंकित नही है। गाडी के चैचिस नम्बर MBLHAR055H9E03322 व इंजन नम्बर HA11EPH9E18071 है। 102 द.प्र.स. में जब्त।