17.700 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार व एक डिटेन।

चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने रविवार को  बस के इंतजार के खड़े एक व्यक्ति से 17.700 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है।
     पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियां पु.नि. मय जाप्ता एएसआई संतोष तिवारी, कानि करनलसिंह, संदीप, थानसिंह व दिलीपसिंह के साथ थाने से लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हो मंगलवाड चौराया पहुंच नाकाबन्दी  की जा रही तहज। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने बस के इंतजार में खडे हुये खारा फलौदी थाना फलौदी जिला जोधपुर निवासी 20 वर्षीय राधेश्याम पुत्र हनुमानाराम विश्नोई व एक बाल अपचारी के कब्जेशुदा दो बैगों से 17.700 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर नाबालिग को डिटेन किया गया।