चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने लूट ओर हत्या के प्रयास के 10 वर्ष पुराने मामले में फरार दो स्थाई वारंटी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह पु.नि. के निर्देषन मे गठीत टीम द्वारा फरार स्थाई वारंटीयो की तलाश के दौरान सोमवार को लूट ओर हत्या के प्रयास के 10 वर्ष पुराने मामले में फरार दो स्थाई वारंटी मेवदा काॅलोनी थाना कपासन निवासी सुरेश पुत्र नारायण कंजर व कालू ऊर्फ कालिया पुत्र राधिया कंजर को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गठित पुलिस टीमः-
कानि. दिनेश चौधरी, सोनाराम व गजेन्द्र।