चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया साईट्स पर गैंगस्टर/असामाजिक तत्वों को फोलो (समर्थन)/लाईक करने वाला एक आरोपी को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर के निर्देश पर ‘‘सोशल मीडिया पर अपराधी गैंग्स से जुडे व्यक्तियों पर कार्यवाही के संबंध में थानाधिकारी मंगलवाड चन्द्रशेखर किलानियां पु.नि. के निर्देशन में स.उ.नि संतोष तिवारी मय जाप्ता कानि मुकेश कुमार, रिकुं कुमार की टीम ने राजस्थान राज्य में फिरौती मांगने एवं भय पैदा करने हेतू फायरिंग करने में शामिल अपराधी रोहित गोदारा वगैरा द्वारा सोशल मिडिया पर प्रोफाईल पर आपराधिक गतिविधियों का महिमामण्डन करने वाले फोलोवर्स जो अपराधीयों द्वारा ईन फोलोवर्स को अपराध कारित करने में सहयोगी के रूप में काम लेने का संदेह होने से थाना सर्कल के लोकेश मेघवाल पुत्र शंकरलाल मेघवाल उम्र 22 साल पैशा मजदुरी निवासी मोरवन थाना मंगलवाड जिला चितौडगढ राज0 जो रोहित गोदारा ग्रुप के फैसबुक सोशल मीडिया से जुडा हो फोलोवर्स होने से डिटेन कर पुछताछ व गिरफतार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट डूंगला के समक्ष पेश कर पाबंद करवाया गया।