फीता काटकर किया ‘दीदी कैफे’ का शुभारंभ


 
चित्तौड़गढ़ 20 जनवरी । जिला कलक्टर की पहल पर जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए नवाचार के तौर पर  पहले ‘दीदी कैफे’ का शुभारंभ किया गया । कैफे में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं एकजुट होकर कार्य करती है तथा कैफे का संचालन करती है।

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा बताते हैं कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के इस ‘दीदी कैफे’ का पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ परिसर में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया है ।

यह कैफे श्री कृष्णा स्वयं सहायता समूह बोदियाना द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार की मसाला चाय, पुदीना चाय, लेमन चाय, गोल्ड केसर चाय एवं अन्य अल्पाहार के व्यंजन उपलब्ध होंगे। आयोजित शुभारंभ समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, प्रधान पंचायत समिति चित्तौड़ देवेंद्र कंवर, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. महेंद्र सिंह मेहता सहित जनप्रतिनिधि/अधिकारीगण उपस्थित रहे।