हिंसा मुक्त बचपन के लिए जन जागरुकता जरूरी


 चित्तौडगढ, 2 दिसम्बर। राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं यूनिसेफ की ओर से बाल हितैषी संकल्प अभियान शुक्रवार को राशमी पंचायत समिति पहुंचा। यहां कार्यशाला में उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा ने हिंसा मुक्त बचपन और पंचायतों में बच्चों की सहभागिता के लिए सबको मिलजुल कर कार्य करने के लिए आह्वान किया। ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारी, पंचायत सहायक, स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ बच्चों की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाये। उपस्थित अधिकारियों को इस सम्बन्ध निर्देश जारी किये। इस अवसर पर ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी ललित कुमार मीणा, एडीओ ओम प्रकाश विजयवर्गीय, अति. बीडीओ अनिल कुमार टेलर, अभियान समन्वयक मुकेश गुर्जर, खुशीराम, राजीव गांधी युवा मित्र राजकुमारी भांगड, अंकित कुमार सिंघवी, रतन लाल अहीर उपस्थित रहे। अभियान का कारवां रा.उ.मा.वि राशमी पहुंचा, जहां अभियान दल द्वारा बच्चों को उत्पीडन के विरुद्ध आवाज उठाने की सीख दी गई। समन्वयक मुकेश गुर्जर ने बच्चों के अधिकारों, संरक्षण, ग्राम पंचायतों में सहभागिता, स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन और सम्पूर्ण टीकाकरण के बारे जानकारी दी। 

 राशमी पंचायत समिति के उपरेडा, जाडाना, मरमी, सांखली, सोमी, अरनी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना में बच्चों की सहभागिता, बाल संरक्षण इकाई का गठन, जन्म पंजीयन, सम्पूर्ण टीकाकरण, स्कूलों से पलायन करने वाले बच्चों को स्कूलों से जोडने एवं ग्राम पंचायत को बाल हितैषी पंचायत बनाने की दिशा में आमजन को जागरूक किया गया।बच्चों से जुड़ी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से  जोड़ने के लिए अभियान के दौरान बाल मित्र एवं राजीव गांधी युवा मित्रों ने महिला-पुरुष व बच्चों से सीधा संवाद कर बाल हितैषी पंचायत के लिए जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं।