विकलांग बच्चों के बीच मनाया विश्व विकलांगता दिवस


निम्बाहेड़ा। क्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी संस्था महावीर इन्टरनेशनल के वीरा केन्द्र पद्मिनी द्वारा शुक्रवार को समावेशित शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व विकलांगता दिवस कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निम्बाहेड़ा में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर पद्मिनी केन्द्र की वीरा टीना नाहर की ओर से 75 बच्चों को ऊनी जैकेट वितरीत किए गए।
उक्त जानकारी देते हुए वीरा केन्द्र सचिव प्रियंका नाहर ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जोन चेयरपर्सन वीरा सरोज ढ़ेलावत रही, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आईईओ प्रभारी चित्तौडग़ढ़ से लोकेश मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोनी एवं शुभम बेनीवाल ने बच्चों को शिक्षा अभियान द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में वीरा केन्द्र पद्मिनी की कोषाध्यक्ष रानी सिंघवी, ममता काला, कल्पना सिंघवी, अल्पना चपलोत, प्रमिला सेहलोत, डॉली सिंघवी, प्रियंका बोडाना, प्रमिला कोठोरी आदि वीराऐं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन अनील झंवर ने किया, वहीं वंदना प्रजापत एवं शारदा दिक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।