जन आक्रोश यात्रा के दौरान आयोजित होने वाली किसान आक्रोश चौपाल के लिए मण्डल प्रभारी एवं संयोजक नियुक्त


निम्बाहेड़ा। राजस्थान की जन विरोधी कांग्रेस सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा के लिए चित्तौडग़ढ़ जिला किसान मोर्चा के द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में किसान आक्रोश चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा एवं जिला प्रभारी रोहिताश घांघल के निर्देश पर जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर ने जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में मण्डल प्रभारियों एवं कार्यक्रम संयोजक की घोषणा की है।
जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ विधानसभा के बस्सी मण्डल में कैलाशचन्द्र जाट को प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक खुराज, सावा मण्डल प्रभारी शोभालाल डांगी एवं संयोजक रामगोपाल जाट, भदेसर मण्डल प्रभारी रामलाल डांगी एवं संयोजक रतन सिंह राजपूत, चित्तौडग़ढ़ शहर प्रभारी सुरेश चन्द्र जाट एवं संयोजक दिलीप धाकड़ को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार निम्बाहेड़ा विधानसभा के कनेरा मण्डल प्रभारी भैरूलाल गायरी एवं संयोजक शांतिलाल धाकड़,  निम्बाहेड़ा पश्चिम कैलाश चन्द्र जाट एवं संयोजक पुष्कर धाकड़, निम्बाहेड़ा नगर प्रभारी किशनलाल गायरी एवं संयोजक प्रकाश शर्मा, निम्बाहेड़ा पूर्वी प्रभारी किशनलाल गायरी एवं संयोजक कैलाश सिंह झाला को नियुक्त किया गया है।
अहीर ने बताया कि इसी क्रम में बेगूं विधानसभा के गंगरार मण्डल प्रभारी के रूप में लाभचन्द धाकड़ एवं संयोजक मोतीलाल अहीर, बेगूं मण्डल प्रभारी नारायण चतुर्वेदी एवं संयोजक राजकुमार शर्मा, बाघ सिंह, जावदा मण्डल के लिए प्रभारी लाभचन्द धाकड़ एवं संयोजक मुकेश धाकड़ तथा रावतभाटा मण्डल में नारायण चतुर्वेदी एवं संयोजक के तौर पर कैलाश सेन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जन आक्रोश यात्रा के दौरान कपासन विधानसभा क्षेत्र में किसान चौपाल के लिए मरमी माता मण्डल प्रभारी योगेश धाकड़ एवं पहुना संयोजक शंकरलाल अहीर, राशमी मण्डल प्रभारी राजमल सुखवाल एवं संयोजक प्रभुलाल अहीर, भूपालसागर मण्डल प्रभारी किशनलाल गायरी एवं संयोजक वेणीराम जाट तथा आकोला मण्डल प्रभारी भैरूलाल जाट एवं संयोजक हेमराज माली को बनाया गया है।
इसी प्रकार जिले की बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में किसान आक्रोश चौपाल के सफल आयोजन के लिए बड़ीसादड़ी मण्डल में प्रभारी के तौर पर जगदीश जणवा एवं बड़ीसादड़ी ग्रामीण संयोजक के तौर पर प्रवीण बाथड़ा, डूंगला मण्डल प्रभारी गणपत सिंह चुण्डावत एवं संयोजक गोपाल पुष्करणा, मंगलवाड़ मण्डल प्रभारी सत्यनारायण कुमावत एवं संयोजक चंपालाल जाट तथा आसावरा माता मण्डल प्रभारी के तौर पर रतनलाल अहीर एवं संयोजक रामेश्वर लाल रेबारी को जिम्मेदारी दी गई है।
किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर ने जन आक्रोश यात्रा के दौरान होने वाली किसान आक्रोश चौपाल के सफल आयोजन के लिए नियुक्त समस्त प्रभारियों एवं संयोजकों को सम्बंधित मण्डल अध्यक्षों से मिलकर योजना बना एवं चर्चा कर अपनी अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया है।