पुलिस पर फायर करने के मामले मे वांछित चार आरोपी गिरफतार।

चित्तौड़गढ़। बैंगलोर पुलिस व उदयपुर के सुखेर थाना पुलिस पर बेगूं थाना क्षेत्र में फायर करने के मामले में बेगू थाना पुलिस ने वांछित चार आरोपियों को बैंगलोर से जरिये वारन्ट गिरफ्तार किया है। चारो आरोपी बैंगलोर से सोने चांदी व नगद लूट कर भाग कर आ रहे थे, जिन्हें बैंगलोर पुलिस उदयपुर जिले के सुखेर थाना पुलिस की मदद से 6 जुलाई को बेगूं के श्रीनगर चौराहा के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर बैंगलोर ले गए थे।
     पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बैंगलोर से सोने, चांदी व नगद राशि लूट कर भागे चार आरोपियों की कॉल डिटेल व मोबाईल लोकेशन 6 जुलाई को चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा व सिंगोली के बीच आने पर बैंगलोर व उदयपुर के सुखेर थाना पुलिस द्वारा बेगूं के श्रीनगर के पास चारों आरोपियों के साथ मुठभेड़ होने व पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में बेगूं थाना पर दर्ज प्रकरण में वांछित चारो आरोपियों आरटीया खुर्द थाना भोपालगढ जिला जोधपुर निवासी 24 वर्षीय रामसिंह पुत्र शंकर सिह राजपुत, सारंगवास थाना बगडी जिला पाली निवासी 47 वर्षीय देवाराम पुत्र पुकाराम चौधरी सैनी, सोमकी पुलिस चौकी निमाज थाना जैतारण जिला पाली निवासी 25 वर्षीय अनील पुत्र प्रेमाराम उर्फ पेमाराम मेघवाल व आबुपर्वत थाना आबुपर्वत जिला सिरोही निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र अशोक कुमार सोलंकी वाल्मिकी को बेगूं पुलिस ने कर्नाटक सेंट्रल जेल बैंगलोर के जरिये वारन्ट गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
पुलिस टीम के सदस्यगणः-
थानाधिकारी बेगूं भगवानलाल पु.नि, एएसआई लालचन्द, कानि अषोक कुमार, मुखराम, श्रीभान, कमल, सीताराम, अंकित, भुपराम व धर्मेवीर थाना बेगूं।