क्षेत्र के सर्वांगीण विकास लिए लिए हर समय प्रयासरत हूं- सहकारिता मंत्री आंजना, 2500 लाख रू से अधिक लागत के 138 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

सहकारिता मंत्री आंजना ने निम्बाहेड़ा नगरपालिका के क्षेत्रवासियों को दी विकास कार्यों की सौगात

मंत्री आंजना ने दांडी यात्रा स्मारक, इन्दिरा गांधी सर्कल एवं राजीव गांधी सर्कल सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़), 11 दिसम्बर। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निम्बाहेड़ा नगरवासियों को 2500 रू लाख से अधिक से निर्मित विकास कार्यो की सौगात देते हुए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री उदयलाल आंजना के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह स्थल पहुंचने पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज अहमद द्वारा मंत्री आंजना साफा उपराना एवं माल्यार्पण कर बेंड बाजों व ढोल नगाडों के साथ दांडी यात्रा स्मारक, इन्दिरा गांधी सर्कल एवं राजीव गांधी सर्कल एवं जे.के. मेरीज हाॅल पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। समाजसेवी पुरूषोत्तमलाल झंवर, गोपाललाल आंजना, जे.के.सीमन्ट वर्कर्स निम्बाहेड़ा के युनिट हेड आर. बी. त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी एवं पुलिस उपअधीक्षक आशीष कुमार कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि थे। 

जनकल्याण है राज्य सरकार का संकल्प-मंत्री आंजना

इस दौरान मंत्री आंजना ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य किये जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो तक पहुँचाने के लिए संकल्पबंध हैं। मंत्री आंजना ने कहा कि निम्बाहेड़ा नगरपालिका के क्षेत्रवासियों के सर्वांगीण विकास लिए मैं हरसभव प्रयासरत हूं। आज 138 विकास कार्यों की ऐतिहासिक सौगात निम्बाहेड़ा क्षेत्रवासियों को दी है जिसमें लगभग प्रत्येक वार्ड को प्राथमिकता देते हुए किसी भी वार्ड को विकास कार्य को लेकर अछुता नही रखा गया है।

इन विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

चित्तौड रोड़ स्थित गेन्ट्री बोर्ड मरम्मत एवं शेष कार्य, जे.के.सर्किल पर सौन्दर्यीकरण कार्य, ईशक्काबाद के मुख्य रोड़ से हनुमान मन्दिर की और डामरीकरण कार्य, अटलनगर में पार्क का विकास एवं सौंन्दर्यीकरण कार्य, ईशक्काबाद स्थित सामुदायिक भवन की मरम्मत एवं टीन शेड लगाने का कार्य, ईश्क्काबाद में स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स परिसर में महिला स्नानघर का निर्माण कार्य, उपखण्ड कार्यालय के सामने यात्री प्रतीक्षालय का टीन शेल्डर निर्माण कार्य, ईदगाह तिराहा सौन्दर्यीकरण कार्य, हुडको काॅलोनी में स्थित पार्क का विकास एवं सौंन्दर्यीकरण कार्य, शहरी जनसहभागिता योजनान्तर्गत सिंधी समाज को आवंटित भूखण्ड के प्रथम तल पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, शहरी जनसहभागिता योजनान्तर्गत बालिका उच्च माध्यमिक परिसर में प्रार्थना हाॅल निर्माण कार्य, दांड़ी यात्रा सर्किल सौन्दर्यीकरण कार्य, बस स्टेण्ड परिसर में इन्टरलोकिंग टाईल्स कार्य, कच्ची बस्ती रानीखेड़ा मुख्य रोड़ से रिको की और सी.सी. रोड़ एवं नाला निर्माण कार्य, दाल मील से मड्डा तिराहे तक डिवाईडर सौन्दर्यीकरण कार्य, कासोद गांव में स्थित एसटीपी के पास से खाल की और सी.सी.सड़क निर्माण कार्य, इन्द्रा काॅलोनी सर्किल सौन्दर्यीकरण कार्य, दशहरा मैदान के पास महिला स्नानघर निर्माण कार्य, शहरी जनसहभागिता योजनान्तर्गत दाउदी बोहरा कब्रिस्तान की चारदीवारी ऊँची उठाने का कार्य पालिका कार्यालय में स्टाॅप क्रांकीट एवं प्रोफलेक्स रूफ सिस्टम कार्य गौ-शाला में टीन शेड लगाने के कार्य, जनता ग्राउण्ड के पास सड़क मरम्मत कार्य, चित्तौड़ी नाके के पास सर्किल का सौन्दर्यीकरण कार्य, सत्यनारायण मन्दिर के पीछे अम्बामाता की और सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, जावद दरवाजा स्थित कबुतर खाना जिर्णोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य राजीव आवास योजना में राजीव गांधी सामुदायिक भवन कार्य, ईदगाह तिराहा से सांकरिया पुलिया की और आर सी सी डिवाईडर निर्माण कार्य, काॅलेज के पास यात्री प्रतीक्षालय पर टीन शेल्डर निर्माण कार्य, कल्याण चैक से जे.के.की और बाउण्ड्रीवाल सौन्दर्यकरण कार्य, जे.के. तिराहा से वंडर सर्कल चित्तौड़ रोड़ तक आर सी सी डिवाईडर निर्माण कार्य, जे.के.तिराहा पर टाॅयलेट निर्माण कार्य, कौशल्या नगर में पेवरीकरण कार्य, मण्डी चैराहा स्थित नेहरू स्मृति उद्यान में विकास एवं मरम्मत का कार्य (प्रथम चरण), बस स्टेण्ड परिसर सौन्दर्यीकरण कार्य, बीकानेर मिष्ठान भण्डार से सी के एस बी बेंक की और सड़क एवं डिवाईडर निर्माण कार्य, राजीव नगर कच्ची बस्ती तिराहा सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य, छोटीसादड़ी रोड़ पर उदय द्वार निर्माण कार्य, श्री सावंलिया जी गौशाला में इन्टरलोकिंग रिफीक्सिंग कार्य श्री सांवलिया गौशाला में टीन शेड लगाने एवं विकास कार्य, नगरपालिका कार्यालय में जिर्णोद्वार कार्य, आदर्श काॅलोनी विवेकानन्द सामुदायिक भवन जिर्णोद्वार कार्य, नगरपालिका गैराज में आवश्यक निर्माण कार्य, अम्बामाता मन्दिर के पास आधुनिक सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य, अम्बामाता राॅक गार्डन में सोन्दर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्य, मुख्यमंत्री बजट घोषणा अन्तर्गत ट्रान्सपोर्ट नगर में आधुनिक कम्यूनिटी शौचालय निर्माण कार्य शहरी जनसहभागिता योजनान्तर्गत जे.के. मेरीज हाॅल निर्माण कार्य,शहरी जनसहभागीता योजनान्तर्गत मेघवाल समाज छात्रावास की आवंटित भूमि पर कमरे व हाॅल निर्माण कार्य,100 दिवसीय कार्य योजनान्तर्गत अब्दुल कलाम पार्क विकास कार्य,शहरी जनसहभागिता योजनान्तर्गत श्रीनाथ चैरिटेबल एण्ड एजेुकेशनल ट्रस्ट निम्बाहेड़ा द्वारा संस्था को आंवटित भूमि पर कमरे व हाॅल निर्माण कार्य,राजीव आवास योजना अन्तर्गत 156 आवासों का निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2018-19 के अन्तर्गत राजीव नगर कच्ची बस्ती में अम्बेडकर भवन निर्माण कार्य ईशक्काबाद में स्थित मोक्षधाम में आवश्यक विकास कार्य,कासोद गांव में स्थित मोक्ष धाम में आवश्यक विकास कार्य,त्न्प्त्च् द्वितीय चरण अन्तर्गत दशहरा मैदान सामुदायिक शौचालय से अम्बामाता होते हुऐ नेशनल हाईवे 79 तक सड़क विस्तारीकरण कार्य,जावद दरवाजा सामुदायिक भवन विकास कार्य,हरीश्वर महादेव मन्दिर के पास आवश्यक निर्माण कार्य,वार्ड नं.27 कुड़ी पर कबुतर खाना निर्माण कार्य, राजकीय नवीन विद्यालय के पास टयुबवेल खनन कार्य,नई आबादी में पार्क विकास कार्य,आदर्श काॅलोनी में महिला स्नान घर का नवीनीकरण एवं पार्क निर्माण कार्य,आदर्श काॅलोनी कर्मचारी काॅलोनी पार्क सौन्दर्यीकरण कार्य,मुख्यमंत्री 100 दिवसीय कार्य योजनान्तर्गत मीरा पार्क विकास कार्य मुख्यमंत्री 100 दिवसीय कार्य योजनान्तर्गत अब्दुल कलाम पार्क विकास कार्य कमधज नगर पार्क विकास कार्य डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम सौन्दर्यीकरण एवं विकासकार्य, भूमिगत सीवरेज परियोजना अन्तर्गत एसटीपी करथाना प्लान्ट कार्य, भूमिगत सीवरेज परियोजना अन्तर्गत एसटीपी कासोद प्लान्ट कार्य, भूमिगत सीवरेज परियोजना अन्तर्गत एसटीपी नेशनल हाईवे के पास प्लान्ट कार्य,लोटाभेरू बस्ती में सी.सी.सड़क निर्माण कार्य,नूरमहलरोड़ पर ट्युबवेल खनन कार्य, बापू बस्ती में डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य,कसाई मोहल्ला में सीवरेज लाईन एवं अन्य मूलभूत सुविधा कार्य,गायरी मोहल्ला में सड़क निर्माण कार्य,वाम नगर में टयुबवेल खनन कार्य टाॅल ऐरीया कुंजड़ा बस्ती में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य जिला चिकित्सालय परिसर में स्टाॅप क्रांकीट निर्माण कार्य, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की आदमकद प्रतिमा का अनवारण, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, डांडी यात्रा स्मारक प्रतिमा अनावरण, चित्तौड़ रोड मेगजीन ऐरीया के पास फायर स्टेशन निर्माण कार्य, ईशक्काबाद में पार्क सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य, प्रजापत काॅलोनी में सी.सी. एवं मूलभूत सुविधा कार्य दादावाड़ी से जे.के.की और सड़क चैड़ीकरण का कार्य प्रमुख रूप से थे।
 इस अवसर पर पुरुषोत्तम झंवर,मनोहरसिंह मीणा, मुकेश पारख, जसवंत सिंह आंजना, पिंकेश जैन, सम्पतलाल धाकड़ सहीत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य, गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित थे।