ब्रेजा कार से 181 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त |

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 1 क्विंटल 81 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त किया है। आरोपी गाड़ी को हिल टॉप पहाड़ी पर चढ़ा मोके से जंगल की ओर फरार हो गया।
     पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी शंभूपुरा नेतराम उपनिरीक्षक अपने थाने के जाब्ता कानि  मुकेश कुमार, हेमाराम, लोकेश कुमार, उम्मेद सिंह, जीतराम (पुलिस चौकी सावा), मंगल सिंह के साथ नेशनल हाईवे सामरी चौराहा पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान निमच की तरफ से एक सफेद रंग की ब्रेजा कार आई जिसके चालक को रूकने का ईशारा किया तो, चालक द्वारा गाड़ी को रोक कर अचानक भगाने से नाकाबंदी के आगे के बेरीकेट्स को आड़े लगाने से गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त होकर चालक भगा ले गया। सरकारी जिप से पिछा किया गया तथा पुलिस चौकी सावा पर तैनात जाप्ते को भी गाड़ी को रूकवाने हेतु निर्देशित किया गया। सावा चौकी के जाप्ते द्वारा कन्नौज सावा रोड़ को ब्लॉक कराने व शंभूपुरा थाना पुलिस द्वारा लगातार पिछा करने से उक्त कार चालक को अन्य कोई रास्ता नही मिलने से कार चालक द्वारा कार को सावा हील टॉप पहाड़ी पर चढ़ा कर गाड़ी को खड़ी करके जंगल में भाग गया। जिस पर उक्त ब्रेजा कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उक्त कार के अंदर प्लास्टिक की थेलीयो के पैकेट पड़े हुए थे। जिसे खोल कर चैक किया गया तो उक्त पैकेटो में गांजा होना पाया। उक्त पैकेटो की गिनती की गई तो कुल 89 पैकेट होकर वजन कुल एक क्विंटल 81 किलोग्राम गांजा होना पाया जाने से गांजे व ब्रेजा कार को जप्त कर थाना शम्भूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।