मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ मंगलवार को

चित्तौड़गढ़ 28 नवम्बर। जिले में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ मंगलवार, 29 नवम्बर को होगा। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर योजना का शुभारंभ जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के मुख्य आथित्य में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन चितौड़गढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे किया जाएगा। 

क्या है मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
 कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन मिल्क पाउडर से तैयार दूध उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों को 150 एमएल व कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को 200 एमएल दूध वितरित किया जाएगा। 

मिलेगी 2 यूनिफार्म, सिलाई खर्च सीधा खाते में
राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 के समस्त छात्र - छात्राओं को दो-दो विद्यालय पोशाक दी जाएगी। इसके साथ ही यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए 200 रू. प्रति छात्र - छात्रा के हिसाब से खाते में स्थानान्तरित किए जाएंगे। इसके लिए छात्र-छात्राओं के खाते आधार व जन आधार से लिंक होना अनिवार्य है। इन योजनाओं का ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं विद्यालय स्तर पर मंगलवार को शुभारंभ किया जाएगा।