पिकअप चोरी के आरोप में एच.एस. गिरफ्तार, चोरी की पिकअप बरामद।

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने पीकअप चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पिकअप बरामद कर ली है। पिकअप चोरी का आरोपी गंगरार थाने का एच. एस. हैं। आरोपी ने पिकअप को नया कलर कर पहचान छुपाने के प्रयास किया था।
       पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 26 सितंबर को प्रार्थी बानेणा थाना गंगरार निवासी 43 वर्षीय नारायणलाल पुत्र गोपीलाल सुथार की घर के बाहर ही खडी हुई पिकअप को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले जाने पर गंगरार थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।       
      थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुनि के नेतृत्व थाने से विशेष टीम हैड कानि मिश्रीलाल, कानि भीवाराम, कालूराम की बना विशेष प्रयास किये गये। मामले में चोरी गई पिकअप की तलाश हेतु हयुम्न इंटेलिजेंस एवं मुखबीर की सुचना से पाया कि पिकअप गाडी को बद्रीलाल जाट निवासी बानिणा द्वारा चुराई है। जिस पर बद्रीलाल पिता भैरूलाल जाट उम्र 47 साल निवासी बानिणा पुलिस थाना गंगरार जिला चितौडगढ को डिटेन कर पुछताछ की तो स्वयं द्वारा पिकअप चुराना कबुल किया एवं चोरी करने के बाद आरोपी द्वारा पिकअप के कलर कर, नम्बर प्लेटो पर काला कलर कर दिया ताकि पिकअप को पहचान नही सके।
  गिरफ्तार आरोपी बद्रीलाल गंगरार थाने का एच.एस हो वर्ष 1997 से 2012 तक चोरी, मारपीट, अपहरण, मादक पदार्थ तस्करी सहीत करीब 23 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पिकअप को आरोपी की निशादेही से बरामद किया गया है। आरोपी बद्रीलाल से उक्त मामले व अन्य घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।