कौशल नियोजन एवं उद्यमिता शिविर 27 को



चित्तौड़गढ़, 22 सितम्बर। जिला रोजगार कार्यालय, चितौडगढ़ की ओर से जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी चितौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 27 सितम्बर, मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक कौशल नियोजन एवं उद्यमिता शिविर, जिला रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, प्रथम तल कमरा नं. 120 चितौड़गढ़ में लगाया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी सहीराम ने बताया कि षिविर में नियोजक भारतीय जीवन बीमा निगम चितौडगढ़, द्वारा बीमा सलाहाकार के पद के लिए बेरोजगार आषार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जाएगा। स्वरोजगार एवं कौषल प्रषिक्षण से सम्बधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
नियोजक भारतीय जीवन बीमा निगम के यहां 100 रिक्तियां हैं। आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। सैकण्डरी, स्नातक, अधिस्नातक या अधिक योग्यताधारी भी शिविर में शामिल हो सकते हैं। शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना अनिवार्य है। अपनी शैक्ष्णिक योग्यताओं की अंकतालिका, 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं।