चित्तौड़गढ़, 12 मई। जिले के प्रभारी एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री, राजस्थान सरकार श्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. जोगाराम
13 मई, शुक्रवार को अपराह्न 1 से 3 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक लेंगे। डीओआईटी के वी.सी. कक्ष में होने वाली इस बैठक में माननीय मंत्री विभागीय कार्यों, गतिविधियों एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति जानेंगे।
बैठक के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास समीक्षा बैठक के बाद वीसी के माध्यम से पत्रकारों से वार्ता करेंगे।