205 परीक्षा केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण





चित्तौड़गढ, 7 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिये रविवार 8 मई 2022 को मेगा टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।  8 वीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर चित्तौड़गढ़ में राजकीय विद्यालयों में  परीक्षा पश्चात् 205 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक  टीकाकरण किया जाएगा। 

कलेक्टर की अपील- करवाएं टीकाकरण

कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने अभिभावकों से 8 वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों एवं अन्य पात्र बच्चों को आधार कार्ड सहित परीक्षा केंद्र पर भिजवाने और अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने की अपील की है। 
इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोवेक्सिन एवं प्रिकोशन डोज 60 वर्ष से अधिक एंव गम्भीर रोग से पीडित वृद्वजनों तथा फ्रन्ट लाइन वर्कर्स का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 

शहर में दो केंद्रों पर सायंकालीन सत्र

सीएमएचओ  डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि सायंकालीन सत्र में अभी तक लोगों का अच्छा रुझान प्राप्त हुआ है। शहरी क्षेत्र में 2 स्थानों पर एक सप्ताह मे सांयकालीन सत्र में कुल 256 लोग टीकाकृत हो चुके हैं। टीकाकाकरण सुविधा का लाभ अधिक से अधिक ले सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है।