रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी 2023 में होना प्रस्तावित

23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 46 हजार 500 पदों रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाना प्रस्तावित है. वहीं, रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद शिक्षक भर्ती की परीक्षा एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को बनाया गया है. पिछले कुछ समय से शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि को लेकर लगातार मांग उठ रही थी. इस बीच कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती की संभावित परीक्षा समय जारी कर दिया है,,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एक प्रेस नोट जारी करते हुए शिक्षक भर्ती को जनवरी में आयोजित की बात कही है.
गौरतबल है कि प्रदेश सरकार की ओर से 26 दिसम्बर 2021 को 31 हजार पदों पर लेवल 1 और लेवल 2 की रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन पेपर आउट होने के बाद सरकार की ओर से लेवल 2 को रद्द करते हुए लेवल 1 की नियुक्ति प्रक्रिया को जारी रखने की घोषणा की गई थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 46 हजार 500 पदों पर शिक्षक भर्ती की घोषणा भी की थी, जिसमें से 15 हजार पद लेवल 1 के तो वहीं 31 हजार 500 पद लेवल 2 के लिए रखे हैं.