किसान अब 15 जून 2022 तक कर सकेंगे आवेदन



चित्तौड़गढ़, 27 मई। जिले मे उद्यान विभाग द्वारा नवीन बगीचा स्थापना, पॉलीहाउस/ग्रीनहाउस, शैडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, लॉ टनल, कम लागत के प्याज भण्डारण, पैक हाउस, सामुदायिक जल स्त्रोत, मधुमक्खी पालन, वर्मीकम्पोस्ट इत्यादि पर कृषकों को अनुदान दिया जाता है। अतः जो कृषक वित्तीय वर्ष 2022-23 में उपरोक्त गतिविधियों में अनुदान लेना चाहते है वह राजकिसान साथी पोर्टल पर अपना आवेदन 15 जून, 2022 तक ऑनलाईन कर सकते है।
सहायक निदेशक उद्यान, डॉ. शंकर सिंह राठौड ने अवगत कराया कि जिन कृषकों ने पूर्व मे दिनांक 31.08.2021 के बाद आवेदन कर रखा है उसको पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी, आवंटित लक्ष्यों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कृषकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।