महाविद्यालय की परीक्षा टाइम टेबल में परिवर्तन हेतु दिया ज्ञापन

@महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूं ने परीक्षा में समय सारणी में एक ही दिवस में दो पेपर के संबंध में कुलपति के नाम शुक्रवार को महाविद्यालय बेगूँ के प्रधानाचार्य को ज्ञापन दिया।
जानकारी में कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिल सुथार ने बताया कि 30 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाली महाविद्यालय की परीक्षा में 7 अप्रैल को प्रकाशित विश्वविद्यालय की समय सारणी में एक दिवस में दो पेपर होने है, इससे विद्यार्थियों को दो पेपर एक साथ देने में मुश्किलो का सामना करना पड़ेगा।महाविद्यालय के विद्यार्थी द्वारा कहा समय सारणी को जल्द व्यवस्थित करे। 
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष लोकेश धाकड़,इकाई सचिव गोपाल धाकड़ व मोनिका प्रजापत, 
नचिकेता भट्ट,दीपक धाकड़ , सत्यनारायण धाकड़, विशाल धाकड़, कमलेश धाकड, पप्पू धाकड़, शिवलाल धाकड़, बाबु धाकड़
व छात्रा प्रमुख पूजा धाकड़, प्रेरणा डीडवानिया, प्रांजल टेलर, स्नेहा बोहरा, प्रिया धाकड़, अनुराधा शर्मा, तिशा सुथार, प्रियंका, टीना, चन्द्रकान्ता, श्रुति जैन,कृष्णा धाकड़ आदि कार्यकर्ता  उपस्थित थे।