प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव मनाया गया

बिनोता- ग्राम पंचायत मण्डलाचारण में स्थित समीपवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणछोड़पुरा में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया ।
नारायण लाल बंजारा एवं गोपाल कुमावत ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह सिसोदिया ने की । मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण रहे। "शिक्षा -शिक्षक-शिक्षार्थी-समुदाय  के बीच मैत्री समन्वय" विषय पर मुख्यवक्ता डाॅ हीरालाल लुहार व्याख्याता रहे।  विशिष्ट अतिथि   वार्डपंच सीपी चारण , शंकर लाल बंजारा,पटेल रामसिंह बंजारा रहे। अध्यापक  हिमांशु आचार्य ने मंगल तिलक लगाकर एवं  रतन बंजारा और महेन्द्र सिंह बंजारा ने उपरणा ओढाकर अतिथियों का स्वागत किया । बच्चों ने  मनोरम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गणेश दान चारण ने सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और पंचायत द्वारा हर प्रकार के सहयोग की अपील की।वार्डपंच चंद्रप्रकाश चारण ने  विद्यालय एवं विद्यार्थियों से जुडी सरकार की महत्वपूर्ण  योजनाओं की जानकारी दी ।पीईईओ रवीन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा मुख्यवक्ता डाॅ हीरालाल लुहार ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम  विद्यार्थियों में छिपी हुई कला को प्रकट करने एवं प्रतिभाओं को निखारने का मंच है।साथ ही बच्चों के चरित्र निर्माण, संस्कार, मूल्यपरक शिक्षा का औचित्य,  सांस्कृतिक कार्यक्रम  की सुंदर प्रस्तुतियों एंव विद्यालय स्टॉफ और एसएमएसी सदस्यों की शाला के प्रति निष्ठा, मेहनत की सराहना करते हुए शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी समुदाय के बीच मैत्री समन्वय अनिवार्य है। अतिथियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन कर पुरस्कार वितरित किये। गोविंद बंजारा द्वारा कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग के रुप में  ग्यारह सौ रूपये सहयोग राशि प्रदान की गई । प्रधानाध्यापिका इंदुबाला कटारिया ने सभी ग्रामवासियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विरियाखेडी के प्रधानाध्यापक नीलकमल मीणा, अध्यापक कैलाश कुम्हार, बापू लाल रेगर, इमरान देशवाली, ,लिपिक राजुलाल मीणा , अध्यापिका निर्मला चंपावत, सुमित्रा चारण, ग्रामवासी राजुलाल बंजारा धन्नालाल बंजारा, रोहित बंजारा, करण बंजारा,लक्ष्मणदान चारण,सत्यनारायण चारण,योगेश   उपस्थित थे ।कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक गोपाल कुमावत ने किया ।