डुंगला-महाशिवरात्रि के पर्व पर शोभायात्रा निकाल ग्रामीणों ने किया अभिषेक।

डुंगला। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव की शोभायात्रा जुलूस के रूप में निकाली गई। 
 जानकारी में मठ महंत भोला गिरी द्वारा बताया गया कि, महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली गई। जो मठ से शुरू होकर सदर बाजार, निंबाहेड़ा मार्ग ,बस स्टैंड, सांवलिया जी चौराहा पहुंची । जहां से पुनः निंबाहेड़ा मार्ग होती हुई मठ पहुंची। ट्रेक्टर मैं विराजित शिव पार्वती की झांकी शोभायमान लग रही थी। रथ में मठ महंत भोला गिरी विराजित थे। रास्ते भर ग्रामीणों ने शिव पार्वती  के साथ मठ महंत भोला गिरी का स्वागत किया। वही बस स्टैंड पर अखाड़ा उस्ताद द्वारा अखाड़ा खेला गया। कार्यकर्ताओं द्वारा गुलाल की बौछार चलती रही । स्त्री पुरुष नाचते गाते दिखाई दिए।  डीजे ने अपनी धुन बिखेरी । इसके साथ ही अश्व ने अपने करतब दिखाए। अश्व का करतब देख ग्रामीण अभिभूत हुए। महिलाएं डीजे की धुन पर थीरकी । वही भजनों का आनंद लिया । इस मौके पर ग्राम सरपंच रोड़ी लाल खटीक ,मठ महंत भोला गिरी, पुजारी अशोक दास के साथ कई ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे। शिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया । इसी के साथ विभिन्न शिवालयों पर महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना की। वही दिन भर अभिषेक चलते रहे। शिवालय को विशेष पूजा अर्चना के साथ सजाया। इस मौके पर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही।