निम्बाहेड़ा-पशुपालन विभाग ने करवाया प्रगतिशील किसानों को भ्रमण।

निम्बाहेड़ा।नेशनल लाइवस्टोक मिशन के सबमिशन कौशल विकास प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विस्तार के अंतर्गत अंत जिला उत्प्रेरण भ्रमण प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय निंबाहेड़ा पशुपालन विभाग चित्तौड़गढ़ की तरफ से 15 प्रगतिशील पशु पालकों को 3 दिवसीय जिले का भ्रमण डॉ. ओ. पी. मेहरा, भ्रमण प्रभारी एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी और साथ ही डॉ. अनिल मोदिया, पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय मांगरोल के द्वारा करवाया जिसमें विभिन्न प्रकार की गौशालाएं, सांवरिया गौ शाला निम्बाहेड़ा, डेयरी फार्म, पोल्ट्री फार्म, चितौड़ सरस डेरी चित्तौड़गढ़, कृषि विज्ञान केंद्र, पशुधन अनुसंधान और पशु विज्ञान केंद्र बोजुंदा चित्तौड़गढ़ आदि का भ्रमण सफल पूर्वक करवाया गया।
  इस अवसर पर प्रहलाद उपाध्याय केली ,ख्याली लाल चांद खेड़ा, हिरा लाल मोठा, शांति लाल आंजना ,कारू लाल आंजना, सत्यनारायण सुथार, बगदीराम सुथार, गुड्डू लाल आंजना रानी खेड़ा आदि किसानों ने भ्रमण किया।