प्रशासन द्वारा ध्वस्त किये धार्मिक स्थल पर महाशिवरात्रि पर हुई भगवान शिव की पूजा अर्चना

डूंगला- डूंगला बोहेड़ा मार्ग पर प्राचीन धर्मस्थल को प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया था ।  उक्त स्थान पर मंगलवार को  महाशिवरात्रि पर्व पर दिनभर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए पंचामृत, दूध ,जल से अभिषेक किए। आक के फूल व धतूरा अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना की।  शिवरात्रि का विशेष संयोग रहने से शिवालयों में सुबह से देर रात्रि तक मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। धर्म प्रेमी बंधुओं ने शिवलिंग की पूजा अर्चना की साथ ही हनुमान प्रतिमा को चोला चढ़ाया ।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौतम दक ने शिवलिंग को जलअभिषेक किया एवं हनुमान प्रतिमा को चोला चढ़ाया । इस मौके पर क्षेत्र के शिवभक्तों ने पूजा अर्चना की । जिसमे सरपंच करसाना नारायण लाल मेनारिया, लाल सिंह ,हीरालाल खारोल ,रायसिंह , इंद्र सिंह उपस्थित रहे । मंदिर पुजारी  रामलाल खारोल ने अतिथियों का स्वागत किया ।