पशु विज्ञान केंद्र पर आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

पशु विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ पर आत्मा योजना अंतर्गत वैज्ञानिक पशुपालन एवं प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय संस्थागत पशु पालक प्रशिक्षण शिविर का आज 15 मार्च 2022 को समापन किया गया केंद्र के प्रभारी डॉ मुकेश चंद्र शर्मा  ने अपने उद्बोधन में सभी  प्रशिक्षणार्थियों को  केंद्र द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया तथा पशु पालकों को  कहा कि वैज्ञानिक तौर तरीकों से परिवार की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकेंगे डॉ शर्मा ने पशुओं के वैज्ञानिक चारा प्रबंधन पर अपनी बात रखी तथा कहा कि पशुओं में खानपान और इसका प्रबंधन एक महत्वपूर्ण घटक है जिसको वैज्ञानिक  तरीके से अपनाएंगे यह तो पशुपालन में अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा डॉक्टर दिनेश कुमार जागा उपनिदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा चित्तौड़गढ़ ने प्रशिक्षण शिविर मैं पशु पालन में आत्मा परियोजना के महत्व विषय पर चर्चा करते हुए परियोजना के तहत चलाई जा रही पशुपालन कल्याणकारी योजनाएं पर विस्तार से व्याख्यान दिया तथा पशुपालकों को वैज्ञानिक पशुपालन प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया मुकेश कुमार मीणा पशु चिकित्सा अधिकारी पशुपालन विभाग ने पशुओं के आवास पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने विभिन्न मौसम के हिसाब से और पशुओं की विभिन्न अवस्था के हिसाब से आवाज प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की डॉ परमजीत ने पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों का बचाव एवं प्रबंधन विषय पर व्याख्यान दिया प्रगतिशील किसान श्री प्रहलाद उपाध्याय गांव केली  ने वर्मी कंपोस्ट  तैयार करने की विधि तथा जैविक खेती के महत्व पर अपना व्याख्यान दिया कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके प्रथम स्थान पर श्री पूर्ण सिंह रहे द्वितीय स्थान पर मुबारक मोहम्मद मंसूरी रहे कथा तृतीय स्थान पर गोविंद सिंह  सूरजपुरा रहे कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर परमजीत ने  पशुपालकों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में 30 पशुपालकों के ग्रुप ने भाग लिया।