9 मार्च को दिल्ली जाएगा अफीम किसानों का प्रतिनिधिमंडल

बम्बोरी। सीपीएस पद्धति समाप्त कर खेत में खेड़ी सीपीएस पद्धति वाली अफीम फसल का जल्दी से जल्दी लुवाई चिराई का आदेश और जबरदस्ती किसानों पर थोपा गया  सीपीएस पद्धति समाप्त किया जाए।जिसको लेकर भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान मध्य प्रदेश के संरक्षक मांगीलाल बिलोट के नेतृत्व में किसानों ने सीपीएस पद्धति में मिले पट्टे का निरीक्षण किया व किसानों को अफीम खेती के बारे में जानकारी दी । साथ ही किसानों ने मिलकर राजस्थान मध्य प्रदेश अफीम किसानों का प्रतिनिधित्व मंडल 9 मार्च 2022 को दिल्ली की ओर रवाना होगा एवं प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को उक्त कानून के बारे में संज्ञान में लाकर जल्द से जल्द सीपीएस पद्धति में जारी है पट्टों को लुगाई जिला कार्य शुरू करने की मांग करेगा। साथ ही ब्लॉक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मेक इन इंडिया को सुचारु रूप से किसानों को दिया जाए ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। अफीम खेती के बारे में जानकारी लेने के दौरान गांव के किसान राज नाथ योगी,संजय वैष्णव,श्रवन जणवा गणपत जणवा, किशन लाल जणवा  आदि  किसान उपस्थित रहे।

फोटो -अफीम खेती के बारे में जानकारी लेते किसान (फोटो -लोकेश जणवा)