जुलाई 2022 तक पूरा होगा अपने आशियाने का सपना,जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्माणाधीन फ्लेट्स को देखने पहुंचे

चित्तौड़गढ़ 12 मार्च।शहर के ओछडी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत महत्वाकांक्षी 432 फ्लेट्स तैयार किए जा रहे हैं। जुलाई 2022 तक लोगों को फ्लेट्स अलोट करने का लक्ष्य रख कर युआईटी काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 18.42 करोड़ रूपए बताई गई है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष युआईटी अरविन्द पोसवाल, युआईटी के अधिकारियों ने संवेदक की मौजूदगी में यहाँ वन-बीएचके और टू-बीएचके फ्लेट्स देखे। जिला कलक्टर ने विभिन्न फ्लेट्स का निरीक्षण किया एवं युआईटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल और युआईटी के अधिकारी भंडारिया गाँव भी पहुंचे जहां युआईटी द्वारा प्रस्तावित सड़क जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया।