सेमलिया कच्चे रास्ते पर डंपर कार रुकवाकर हमलाकर मारपीट करने के आरोप में करीब 2 दर्जन नामजद लोगों पर मामला दर्ज।

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सेमलिया कच्चे मार्ग से गुजर रहे एक डंपर व कार चालक का रास्ता रोक 30-35 लोगो द्वारा मारपीट करने पर थाने में मामला दर्ज हुआ।
थानाधिकारी रमेश चन्द्र कविया ने बताया कि प्रार्थी रतनलाल पिता भंवर लाल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी बोजुन्दा ने रिपोर्ट दी कि मेरा डंपर जो कि मेने हाईवे पर टमजी की होटल के पास बन रहे पेट्रोल पम्प पर किराये से चलाने के लिये दे रखा है। मेरे डम्पर को चालक रतन पिता कालुदास वैष्णव निवासी बोजुन्दा व मैं मेरी कार को बोजुन्दा से लेकर भण्डारिया होकर सेमलिया मे कच्चे रास्ते होते हुए लेकर जा रहे थे कि करीब शाम 8.30 बजे अचानक 30-35 आदमी रास्ते में अपने हाथों में लकडियां व पत्थर लेकर मेरे डम्पर के सामने आ गये व पत्थर बाजी करने लगे जिससे मेरे डम्पर का फंट व दोनों साईडों के कांच फूट गये। व मेरे कार पर भी पत्थर बाजी की जिससे मेरी कार के भी कांच फूट गये। सभी लोगों ने हमारे डम्पर, कार व हम पर हमला बोल दिया जिससे मेरे व चालक रतनलाल के शरीर पर चोटें आई। मै व डम्पर चालक नीचे उतर कर इन लोगों से बात करने लगे कि मेरा डम्पर खाली है आप क्यो मारपीट कर रहे हो, तो इनमे से राधेश्याम पिता गोकुल डांगी, दुर्गा शंकर पिता रामलाल मेघवाल, बद्रीलाल पिता रामलाल मेघवाल, दिनेश पिता दुर्गा शंकर मेघवाल, ललित पिता दूर्गा शंकर मेघवाल, शंभूलाल पिता मूलचंद गायरी, बादल पिता बद्री मेघवाल, लेहरु पिता नारायण डांगी, मनोहर पिता शंकर लाल मेघवाल, अशोक पिता भागिरथ मेघवाल, जितेन्द्र पिता बल्लु नायक, मिटठू लाल पिता नाथू मेघवाल, प्रहलाद पिता दूर्गा शंकर मेघवाल, दशरथ पिता कालू लाल शर्मा, देवीलाल पिता खेमराज मेघवाल, राजु पिता उंकार मेघवाल, कमलेश पिता मदनलाल मेघवाल, राम लाल पिता कैलाश शर्मा, माधुलाल पिता बाबरुजी मेघवाल, ओमप्रकाश पिता बन्ना लाल मेघवाल सभी निवासी सेमलिया जिनको मै जानता हुं क्योंकि मेरे डम्पर जब पहले इस रुट पर चलता था तब ये लोग इस रास्ते पर चलने के लिये प्रती ट्रीप 200 रुपये लेते थे हम इस रुट पर इसलिये चलते हें कि हमारे टोल चार्ज बच जाता था। इन सब ने कहा कि आज के बाद इधर आये तो तुम्हारे डम्पर में आग लगा देंगे इनके अलावा 15-20 आदमी जिनके नाम मै नहीं जानता हूं। इन सभी लोगों ने आपस में हम सलाह होकर जानबूझकर मेरे व मेरे चालक के साथ लात घूसों से भी मारपीट की तथा मेरी उपर की जेब में रखे सात सौ पैंतीस रुपये थे तो कहा कि इन रुपयों की हम शराब पिएंगे निकाल कर दे नही तो यहां से जिन्दा नहीं जाने देंगे। हम हाथाजोडी कर के वहां से अपनी जान बचा कर आए हैं, मेरा डम्पर व कार मौके पर ही पडे है। मेरे डम्पर व मेरी कार में भारी नुकसान हुआ है, इन सब लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जावे, पुलिस ने रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।