बेरोजगारों के लिए निकाली बंपर भर्तियां: चित्तौड़गढ़ पूर्व विधायक जाड़ावत।



 चित्तौड़गढ़।एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रीट लेवल 2 की परीक्षा को रद्द करने के फैसले का स्वागत किया हैं साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं साथ ही पूर्व विधायक जाड़ावत ने कहा की लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी। युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश गहलोत सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ खड़ी है।  
 उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है। हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी तथा दूध का दूध और पानी का पानी करेगी साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी बंपर भर्तियों का ऐलान किया है जो स्वागत योग्य हैं।