मौके से फरार हुए मुख्य अभियुक्त को शंभूपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन चितौडगढ द्वारा चलाये गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ व पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत वृत भदेसर के नेतृत्व मे थानाधिकारी भादसौडा द्वारा 11 फरवरी को रकमपुरा उदयलाल अहीर के मकान पर छापा मार कर मकान के अन्दर से कुल 257 किलो अवैध अफिम डोडा चुरा, चक्की, ईलेक्ट्रोनिक कांटा एवं 5,66,000 रूपये जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया था उक्त प्रकरण का अनुसंधान रमेश कविया थानाधिकारी शम्भुपुरा के जिम्में किया गया।
  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा एन.डी. पी.एस. एक्ट में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत उक्त मामले में मौके से फरार मुख्य अभियुक्त उदयलाल अहीर की तलाश हेतु थानाधिकारी शंभूपुरा एवं गठीत टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त उदयलाल पिता नवल राम अहीर निवासी चकतिया हाल रकमपुरा की तलाश कर दिनांक 13 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उदयलाल एवं परस बाई को न्यायालय पेश कर पारस बाई को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा अभियुक्त उदयलाल को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।