मां शारदे प्राकट्य दिवस पर आयोजित हुआ सेवा निधि संग्रह अभियान।

चित्तौड़गढ़ ज्ञान और बुद्धि की प्रदाता मां शारदे के प्राकट्य दिवस बसन्त पंचमी पर आदर्श विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय भूपालसागर के नौनिहाल बालकों द्वारा नगर में सेवा निधि संग्रह अभियान चलाया गया।
प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह चारण ने जानकारी में बताया कि विद्या भारती संस्थान द्वारा वर्ष में एक बार बसन्त पंचमी पर डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ जिले के जनजातीय क्षेत्रों के बालकों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता देने हेतु जन समाज से धन संग्रह किया जाता हैं।इसी क्रम में भूपालसागर नगर में यह सेवा निधि संग्रह अभियान चलाया गया।
जिसमें 2570 रूपए की राशि प्राप्त हुई हैं।जिसे मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम में शामिल कर विद्या भारती संस्थान चित्तौड़गढ़ को भेजा जाएगा। जिले भर में विद्या भारती के सभी विद्यालयों की राशि उपेक्षित जनजाति क्षेत्रीय एकल विद्यालय को भेजी जाएगी।
जहां के जनजाति बालकों को निःशुल्क पुस्तकें देकर और अध्ययन कराया जाता हैं
एवं संचालन विद्या भारती संस्थान द्वारा होता हैं।
इस अवसर पर सह खण्ड कार्यवाह अंकित अग्रवाल सहित विद्यालय की दीदी गुलाब कंवर, एवं सागर जटिया उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय के अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।