सांवरिया पार्क के संबंध मे सभापति व आयुक्त को सौपा ज्ञापन।

चित्तौडगढ़। सांवरिया कॉलोनी स्थित सांवरिया पार्क व सामुदायिक भवन का निर्माण नगर परिषद द्वारा वर्ष 2013-14 में करवाया गया था। अधुरे कार्य पूरे करवाने हेतु सभापति संदीप शर्मा व आयुक्त रिंकल गुप्ता को ज्ञापन दिया गया।
 ज्ञापन में बताया कि पार्क मे भराव करवाया जाकर हरी घास व पौधे लगाने का कार्य अभी तक नही किया गया। पार्क मे मिट्टी का भराव कराने एवं हरी घास, फूल, पौधे लगाने की मांग की। सांवरिया कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन नगर परिषद द्वारा किराये पर दिया जाता है लेकिन उसका रख-रखाव ठीक नही होने की वजह से शौचालय व स्नानघर क्षतिग्रस्त है एवं पानी की समुचित व्यवस्था भी नही है। सामुदायित भवन को भी रिपेयर करवाने की मांग की। 
   ज्ञापन देने वालों मे सांवरिया कॉलोनीवासी छोटूसिंह शेखावत, शान्तिलाल, रमेशचन्द्र, जयसिंह, श्रवणसिंह, भैरूलाल, हिम्मतसिंह, प्रतापसिंह, रमेश कुमावत, रतनलाल, देवेन्द्रसिंह, भवानीशंकर, हरवेन्द्र सिंह, सतीश रामावत, शिवनारायण, रवि शर्मा, नारायण, शंकर कीर, लक्ष्मण, कन्हैयालाल, दौलतराम, राधेश्याम जोशी, सिद्वार्थ, भंवरसिंह, प्रमोद, उज्जवल सांखला, गोपाल शर्मा, कैलाश मेनारिया, ईश्वरसिंह, विजयप्रकाश, कुलदीप सिंह, शंकरसिंह, भेरूगिरी, मांगीलाल, सोहनलाल, सज्जनसिंह, दिलीप, अशोक मेनारिया, आशीष शर्मा, किशनशर्मा, हनुमन्तसिंह, मुकेश शर्मा, आदि ने मिलकर ज्ञापन सौपा।