डुंगला उपखंड क्षेत्र के किशन करेरी में विंटर वाटरफॉल पापुलेशन के तहत पक्षियों की गणना की गई।

डूंगला।उपखंड क्षेत्र के किशन करेरी में विंटर वाटरफॉल के तहत पक्षियों की गणना की गई। जानकारी में मुख्य वन संरक्षक एंव मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर के पत्र क्रमांक 6095-6150 के आदेशों की पालना में दिनांक 24 फरवरी से 25 फरवरी तक मिड विंटर वाटर फॉल पापुलेशन ऐस्टीमेश 2022 किया जाना है इसी संदर्भ में क्षेत्रीय वन अधिकारियों के सहयोग से किशन करेरी में गणना कार्यक्रम किया गया।  किशन करेरी जलाशय पर गणना कार्य नियमानुसार किया गया। एवं निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर कार्यालय को प्रेषित किया। इस कार्य में पक्षी प्रेमियों ने आपस में सहयोग लेकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण  किया। क्षेत्र के किशनकरेरी में 24 फरवरी गुरुवार को गणना कार्य पूर्ण किया  गया। किशन करेरी में गणना कार्य श्यामलाल गुर्जर एवं  टीम द्वारा किया गया। गणना कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के रुकने की व्यवस्था की गई। गणना में विभिन्न पक्षियों की ब्रांड वाइज गणना की गई।