प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया प्राचीन शिव मंदिर को हिन्दू संगठनों राजनेताओं ने फिर से बनाने के लिए किया आंदोलन।

डूंगला।उपखण्ड प्रशासन द्वारा पिछले दिनों करसाना बोहेड़ा मार्ग पर अरनिया पुलिया के पास स्थित 200 वर्ष पुराना प्राचीन शिव एवं हनुमान मंदिर को ध्वस्त किया गया। उसी क्रम में मंगलवार को क्षेत्र के हिंदू संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को इस हिंदू विरोधी कृत का पता चला तो सभी संगठनों के आह्वान पर घटनास्थल पर बैठकों के आयोजन का निर्णय लिया। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भुरकिया के आव्हान पर कार्यकर्ता 1:00 बजे घटनास्थल पर पहुचे। जहा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राकेश कोठारी जिला उपाध्यक्ष सवाई लाल एवं गोपाल शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक उपस्थित हुए। और गिराए गए मलबे से भगवान हनुमान की प्रतिमा एवं शिवलिंग को निकाला भगवान हनुमान की प्रतिमा को अलग स्थान पर स्थापित किया। जिला अध्यक्ष गौतम दक द्वारा शिवलिंग को गंगा जल से स्नान कराकर धूप अगरबत्ती करते हुए पूजा अर्चना की। इसके बाद फिर सभी संगठनों की घटनास्थल पर ही बैठकों का दौर चलता रहा ।  बैठकों में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें एवं जिला अध्यक्ष गौतम दक ने अपने उद्बोधन जिला प्रशासन से मांग की है कि जो भी अधिकारी इस कार्रवाई में लिप्त है उनको तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाय।  एवं इसी स्थान पर पून: मंदिर का निर्माण करवाया जाए अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। और हम इसी स्थान पर मंदिर बना कर रहेंगे सभी हिंदू संगठनों एवं क्षेत्र के मंदिर के पदाधिकारियों ने इस गिनोने कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है।  
 इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौतम दक, विहिप के विभाग मंत्री राकेश कोठारी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकिया, विहिप के जिला उपाध्यक्ष सवाई लाल ,एलवा मा मंदिर मंडल अध्यक्ष नारायण लाल, उप प्रधान रणजीत सिंह ,पूर्व प्रधान मुकेश खटीक ,लक्ष्मीलाल मेनारिया, जिला संगठन मंत्री सोहन लाल आंजना,  सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह मीणा, रावतपुरा सरपंच ठाकुर सिंह ,मनीष दाणी युवा नेता सुशील जारोली आसपास के क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी बंधु एवं दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।