भूपालसागर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माली खेड़ा के दो बच्चों का नेशनल मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप हेतु चयन।
मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य लादू लाल जायसवाल ने बताया कि मॉडल स्कूल के दो विद्यार्थियों खुशी जाट एवं पायल खटीक का एन एम एम एस (नेशनल मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशीप) योजना के तहत चयन हुआ है। इन बच्चों को 4 वर्ष तक प्रतिवर्ष ₹12000 राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। विद्यालय स्टाफ ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दी। परीक्षा प्रभारी पूरणमल तेली ने बताया कि इस वर्ष भी विद्यालय के 30 छात्रों का एन एम एम एस हेतु आवेदन किया है और योजना से छात्र अभिभावक मीटिंग में जानकारी दी जिससे अधिकाधिक छात्रों ने आवेदन कर तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष भी विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ छात्र हित में लगा हुआ है। निश्चय ही एकमात्र मॉडल विद्यालय नवीन उपलब्धियों को प्राप्त अपने लक्ष्य की ओर अग्रेसर है।