थाना शम्भुपुरा की बडी कार्यवाही दो किलो भांग व घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो गाडी जप्त कर, पांच अभियुक्त गिरफ्तार किये।

चित्तोडगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेश की पालना में व कैलाश सिंह सांदु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशन व शिप्रा राजावत वृत्ताधिकारी वृत्त भदेसर के सुपरविजन में चलाए जा रहे लोकल एवम स्पेशल एक्ट की पालना में थानाधिकारी रमेश कविया ने एक टीम कमलेश कुमार एचसी मय जाप्ता कॉन्स्टेबल कमलेश, दिनेश, सज्जन सिंह, पुनमचंद, चालक कॉन्स्टेबल देव किशन का गठन कर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी करने हेतु निर्देशीत किया गया था। जिस पर टीम ने दौहराने नाकाबंदी सामरी चौराहा नेशनल हाईवे पर निम्बाहैडा- निमच की तरफ से आने वाली एक काले रंग की स्कोर्पिया गाडी को रूकवा कर उसमें बैठे हुए पांचो व्यक्तियो व स्कोर्पियो गाडी की तलाशी ली गई तो गाडी के अंदर दो किलोग्राम भांग बरामद हुई जिस पर पांचो मुल्जिम पंकज पिता हरनन्द प्रसाद खाती उम्र 25 साल निवासी इन्द्रा आवास कोलोनी गाडोली खुर्द गुडगांव हरियाणा, सरबीर पिता रामनिवासी जाट उम्र 28 साल निवासी गाडोली कलां जिला गुङगांव हरियाणा, सुमित पिता रमेश चन्द्र वाल्मीकि उम्र 29 साल निवासी गाडोली, गुडगांव हरियाणा, रोहित पिता प्रकाश जाट निवासी गाडोली, गुड़गांव हरियाणा ओर योगेश पिता कंवर लाल हरिजन निवासी गाडोली गुड़गांव हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर स्कोर्पियो गाडी को जब्त किया गया है। तथा प्रकरण दर्ज कर पांचो अभियुक्तो से अनुसंधान व पुछताछ जारी है।