सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर में महाशिवरात्रि को लेकर महिलाओ ने की हल्दी मेहंदी रश्म।

चित्तौड़गढ़।सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर चामटीखेड़ा रोड पर महाशिवरात्रि पर शिवजी की सजीव झांकी सहित, कैलाश पर्वत व अन्य आकर्षक झांकियां सजाई जा रही हैं।चारो प्रहर भोलेनाथ का अभिषेक किया जायेगा।इससे पूर्व सोमवार को महिलाओं द्वारा माता पार्वती जी की प्रतिमा को हल्दी लगाकर व हाथों में मेंहदी रचाकर हल्दी रस्म अदा की गई।उपस्थित सुहागिनों ने फूलों की होली खेलकर अपनी खुशी व्यक्त की।
 इस अवसर चामटीखेड़ा रोड की कोलोनियोंवासी महिलाओं द्वारा  मंगलगीत व भजनों की प्रस्तुति भी दी गई।
 महशिवरात्री महोत्सव के संयोजक विनोद लढ़ा ने बताया कि शिवरात्री के पर्व के अवसर पर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है तथा स्वागत द्वार लगाये गए है।सर्वेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना व रूद्राभिषेक की समुचित व्यवस्था की गई हैं।उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से दर्शन लाभ लेने की अपील की है।
 कमल बिलोची, अजय बनवार, हीरालाल सिपानी, जयप्रकाश सिंघल, अभिषेक मूंदडा, जानकीलाल सोनी, गोविंद काबरा, हीरालाल वैष्णव, सत्यनारायण काबरा, अमित सोमानी, संदीप लढ़ा, अनिल छीपा, श्रवण शर्मा, सत्यनारायण सोनी, कमल खट़ोड, गोविंद काबरा, दीपक सोनी, गोपाल पुर्बिया, प्रहलाद काबरा, यशपुरी, दशरथ कुमावत आदि कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं।