विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधि का संचालन अनिवार्य के लिए जरूरी - राज राजेश्वर चौहान।

चित्तौड़गढ़।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार स्थानीय संघ गंगरार के तत्वावधान में 07 फरवरी को राजकीय माध्यमिक विद्यालय स्टेशन गंगरार में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन चंद्रशंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट चित्तौड़गढ़ के मुख्य आतिथ्य, राज राजेस्वर चौहान एसीबीईओ गंगरार की अध्यक्षता, इंद्रलाल आमेटा लीडर ट्रेनर के विशिष्ट आथित्य में किया गया। ब्लॉक स्तरीय बिगिनर्स कोर्स के अंतर्गत 25 संभागीयो ने भाग लिया। 
चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यालयों मे प्रत्येक विद्यार्थी के लिए स्काउट गाइड गतिविधि जरूरी है क्योंकि स्काउट कैम्पिंग के अंतर्गत विद्यार्थियों को टोली विधि में रहने का अवसर मिलता है जिससे उनके अंदर आत्म विश्वास, अनुशासन, साहस, लीडरशिप, भाई चारा, पशु पक्षी व प्रकृति प्रेम, देश प्रेम, कला कौशल जैसे गुणों का विकास कर समाजसेवा के साथ-साथ सुनागरिक के रूप में तैयार किया जाता है। अध्यक्षीय उदबोधन में राज राजेस्वर चौहान अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगरार ने अपने उदबोधन में कहा कि राज्य सरकार, शिक्षा विभाग और जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधि का संचालन किया जाना अनिवार्य है इसीलिए चित्तौड़गढ़ जिले में ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने  गंगरार ब्लॉक के समस्त पी.ई.ई.ओ.व  संस्था प्रधान को विद्यालय में आयु वर्ग के अनुसार स्काउट गाइड गतिविधि संचालन हेतु प्रभारी की नियुक्ति करने,  प्रभारी को बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने, विद्यालय में गतिविधि का सक्रिय और प्रभावी संचालन कर ब्लॉक व जिला स्तरीय गतिविधियों के साथ साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय गतिविधियों में भी सहभागिता कर स्काउट गाइड बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कहा । लीडर ट्रेनर इंद्रलाल आमेटा ने बताया कि बिगिनर्स कोर्स के अंतर्गत संभागियों को स्काउट गाइड गतिविधि संचालन हेतु स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी, संस्था के विभिन्न अनुभाग, नियम, प्रतिज्ञा, आदर्श वाक्य, चिन्ह, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाना, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान, ध्वज शिष्टाचार, संगठनात्मक संरचना, यूनिट का पंजीकरण व संचालन कैसे करें, यूनिट लीडर की उन्नति आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बिगिनर्स कोर्स के अंतर्गत स्थानीय स्काउट सचिव अरुनदेव त्रिपाठी, संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार व्यास, वन्दना सोनी ने प्रशिक्षण व सहयोग प्रदान किया। संचालन  स्थानीय संघ सचिव अरुनदेव त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि के प्रभावी संचालन के लिए ब्लॉक स्तर पर बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन किया जा सके।आभार संस्थाप्रधान ज्योति जायसवाल ने प्रकट किया।